Pages

Friday, January 24, 2020

*चुनाव दर्पण YDMS दिल्ली 2020*

*चुनाव दर्पण YDMS दिल्ली 2020*
*युदस नदि. 6 जन। #दिल्ली चुनाव 2020* कोई सामान्य चुनाव नहीं हैं। आज राजनीति और चुनाव का अर्थ सत्ता, आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों तक सीमित नहीं है और न ही मीडिया का अर्थ समाचार मात्र है।
*वर्तमान समय में दोनों ही राष्ट्रहित और राष्ट्रद्रोह के महासंग्राम के पांडव कौरवों के समान* एक निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं।
विगत दिनों में आपने देखा होगा *एक ओर सत्ता व मीडिया में वर्षों से पल रहे देश के शत्रुओं के समर्थक और दूसरी ओर सात्विक राष्ट्रहित।* सत्ता को कचरा मुक्त करने की भूमिका में कुछ वर्षों से केन्द्रीय भूमिका निर्वहन करते हुए मोदी और प्रदेश स्तर पर भी उभरते हुए कुछ चेहरे, एक दल विशेष से होने के कारण, सोच विशेष का प्रतिनिधित्व करता वह दल, स्पष्ट दिखाई देता है। अन्य दल सही दिशा में चल सकते थे किन्तु सात्विक मतदाताओं को ५ वर्ष उत्तर देना पड़ता, एक बार बिकाऊ मीडिया से बहकावे में अथवा तुष्टिकरण से वोट बैंक सरल उपाय है।
जेएनयू की घटनाओं का समर्थन, देश में अराजकता दंगे करवाने फिर उन को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करते मीडिया ने भी दर्शा दिया कि हम भी कम नहीं हैं। *अतः मीडिया भी कचरा मुक्त होना आवश्यक है। सार्थक सटीक समाचार हेतु सकारात्मक मीडिया से जुड़ें और भ्रामक प्रचार से बचें वह देश बचाएं।*
*👀 विधानसभा चुनाव*
मतदान की तिथि - 8 फर. 2020 (शनिवार)
मतगणना की तिथि - 11 फर.2020 (मंगलवार)

*👉YDMS 👑 मीडिया समूह के यूट्यूब चैनल से जुड़ें, देश की जड़ों से जुड़ें।*

-युगदर्पण ® मीडिया समूह YDMS 👑

https://images.app.goo.gl/4sMG5DX4Xn1S5bRE9

No comments:

Post a Comment