व्हाट्स ऐप: प्राप्त सूचनानुसार, नए वर्ष से इन स्मार्टफोन में नहीं काम करेगा।
युदस नदि १२ दिसं २०१९। प्राप्त सूचनानुसार, व्हाट्स ऐप: नए वर्ष में अपने उपभोक्ताओं को चोट देने जा रहा है। यह व्हाट्सएप फरवरी 2020 से कुछ स्मार्टफोन में साथ देना बंद करेगा। जिनमें विंडो, आईओएस और एंड्रॉयड के पुरानी कार्य प्रणाली वाले स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इस जानकारी को कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट पर साझा की है। किन्तु, इससे पहले व्हाट्सएप ने 2016 में ब्लैकबैरी और नोकिया के मोबाइल में साथ देना बंद कर दिया था।
No comments:
Post a Comment