Pages

Thursday, December 12, 2019

*दूरसंचार विभाग एवं मंत्रालय के ध्यानार्थ:-* 
*विषय:- मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की डकैती*
नवंबर में एयरटेल ने ३९९ रु ८४ दिन के लिए और अब ८४ दिन पूरे किए बिना बीच में ही, ३९९ रु ५६ दिन में बदलना, धोखाधड़ी है, उपभोक्ताओं से विश्वासघात है। भारतीय एयरटेल सहित सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों में अब, उपभोक्ताओं को लूटने की होड़ लगी है और उसे कंपनियों में व्यवसाय स्पर्धा प्रचारित किया जा रहा है? दूरसंचार विभाग एवं मंत्रालय ध्यान दें, इस पर अंकुश अत्यावश्यक है। 
*-युगदर्पण® २००१* मीडिया समूह 

No comments:

Post a Comment